बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग-5
Q. बच्चे की बुद्धि और विकास का अध्ययन करने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौनसा है ?
1. मनोविश्लेषणात्मक विधि
2. तुलनात्मक विधि
3. विकासात्मक विधि
4. सांख्यिकीय विधि
Q. निम्न मे से कौनसा बच्चे के शारीरिक विकास को दर्शाता है ?
1. नकारात्मक
2. मात्रात्मक
3. गुणात्मक
4. सकारात्मक
Q. शिक्षण प्रक्रिया को बढ़ने के लिए प्रौद्योगिकी उपयोग को शिक्षा में। कहा जाता है ?
1 . IT
2 . ICT
3 . सूचना प्रौद्योगिकी
4 . संचार प्रौद्योगिकी
Q. वैसलर के अनुसार बुद्धि की क्या परिभाषा है।
ANS– वैसलर के अनुसार बुद्धि किसी कार्य को करने की, तार्किक चिन्तन
करने की, वातावरण के साथ समायोजन करने की सामूहिक योग्यता होती है।
Q. इरिक्सन ने अपने मनोसामाजिक सिद्धान्त मे जीवन
काल को कितने अवस्था मे बांटा हैा
ANS
– 8 अवस्था में
Q. सामन्यत: बुद्धि कितने प्रकार की है।
ANS– सामान्यत:
बुद्धि तीन प्रकार की होती है ।
1. अमूर्त बुद्धि
2. मूर्त बुद्धि (यांन्त्रिक बुद्धि)
3. सामाजिक बुद्धि
Q. विश्व में पहली बार मनोविज्ञान की प्रयोग शाला
किसने कब और कहॉ स्थापित की ।
ANS
– विलियम बुन्ट ने (1879 ) जर्मनी में
Q. यांत्रिक बुद्धि या स्थूल बुद्धि किसे कहा जाता है ।
ANS– मूर्त बुद्धि को ।
Q. सामाजिक विघटन की क्रियाये किसे कहते है।
ANS
– तनाव , झगडा , लडाई , संघर्ष आदि को कहते है
Q. स्पीयर मैन के अनुसार बुद्धि की क्या परिभाषा है।
ANS– स्पीयर मैन के अनुसार बुद्धि तार्किक चिन्तन
करने की योग्यता है।
Q. जन्म के समय नवजात शिशु की त्वचा का रंग कैसा होता है।
ANS– हल्काम गुलाबी
Q. बालक का विकास 6 बर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
ANS– 90 प्रतिशत
Q. बालक का विकास 10 वर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
ANS– 95 प्रतिशत
Q. बाल्य अवस्था में बालक की हड्डियॉ कितनी होती है।
ANS– 270 से 350 तक
Q. शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत निजी विद्यालय को कितने प्रतिशत सीट
आरक्षित करना अनिवार्य होगा ।
ANS– 25 प्रतिशत
Q.
25 से कम बुद्धि वाला बालक क्या कहलाता है।
ANS– जड
No comments