Popular Post

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग -1

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 





Q. बुद्धि का संज्ञानात्मक सिद्धान्त किसने दिया ।
(A) पावलोक
(B) थार्नडाइक
(C) विने
(D) जीनप्याजे




Q. मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान मानने वाले कौन थें?
(A) पोम्पोनाजी
(B) थार्नडाइक
(C) सुरेश भटनागर
(D) इनमे से कोई नहीं




Q. ’’मूल प्रवृतियां सम्पूर्ण मानव व्यवहार की चालक है।’’ यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
(A) सुरेश भटनागर
(B) स्किनर
(C) मैक्डूगल
(D) मेलवी




Q. बुद्धि का संवेगात्मक विकास का सिद्धान्त किसने दिया ।
(A) स्किनर
(B) आइजेन्क
(C) मेलवी
(D)  गोलमैन ने




Q. बुद्धि का संरचना सिद्धान्त किसने दिया ।
(A) थार्नडाइक
(B) जानडेवी
(C) स्किनर
(D) आइजेन्क




Q. राष्ट्रीय एकता का प्रमुख आधार क्या है?
(A) विद्यालय
(B) परिवार
(C) शिक्षा
(D) समाज




Q. जीनप्याजे ने संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुये बालक की कितनी अवस्था बतलाई ।
1.संवेदी गत्यात्मक अवस्था (जन्म से 2 वर्ष तक)
2. पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2 से 7 वर्ष तक)
3. ठोस/मूर्त संक्रियात्मतक अवस्था (7 से 11 वर्ष तक)
4. औपचारिक संक्रियात्मंक अवस्था (11 से 18 वर्ष तक)
(A) 1,2,3
(B) 1,3
(C) 1,2,3,4
(D) 2,3,4




Q. अधिगम के रास्ते में रुकावट के कालाँश का कारण है-
 (a) मानसिक थकावट (b) रुचि का न होना (c) प्रतिकूल वातावरण
(A) a और b
(B) a, b, और c
(C) केवल a
(D) b और c





Q. सीखने का सिद्धान्त किसने दिया।
(A) स्फियरमेन
(B) पावलोक
(C) थार्नडाइक
(D) इनमे से कोई नहीं




Q. करके सीखना किस अवस्था के लिए उपयुक्त होता है?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) उपरोक्त सभी




Q. मनुष्य के मस्तिष्क का वजन कितना होता है।
(A) लगभग 1200 ग्राम
(B) लगभग 1000 ग्राम
(C) लगभग 1500 ग्राम
(D) लगभग 1400 ग्राम





Q. निम्नलिखित में से कौन-सी रक्षात्मक क्रियाविधि नहीं है
(A) उदात्तीकरण
(B) क्षतिपूर्ति
(C) प्रतिगमन
(D) साहचर्य




Q. प्रोजेक्ट पद्धत्ति के जनक कौन है।
(A) पावलोक
(B) मेलवी
(C) स्फियरमेन
(D) जानडेवी




Q. किस नियम के अनुसार प्रतिभाशाली माता-पिता की सन्तान निम्न कोटि की होती है?
(A) प्रत्यागमन का नियम
(B) संज्ञानात्मक विकास का नियम
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं




Q. खेल पद्धत्ति के जनक कौन है।
(A) स्फियरमेन
(B) विने
(C) इनमे से कोई नहीं
(D) किल पैट्रिक





Q. नवीन ज्ञान की प्राप्ति होती है
(A) अनुभव एवं नवीन अर्थ ढूंढने से
(B) रटने के द्वारा
(C) ज्ञान के स्थानान्तरण से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं




Q. ह्यूरिस्टिक पद्धत्ति के जनक कौन है।

(A) स्फियरमेन
(B) आर्म स्ट्रांग
(C) सुरेश भटनागर
(D) इनमे से कोई नहीं





No comments