Popular Post

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-11

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-11






प्रश्न- वह कारक जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए उत्साह बढ़ाता या घटाता है वह है -
उत्तर- अभिप्रेरणा


प्रश्न- 71-80 बुद्धिलब्धि वाले बालक को कहा जाता है
उत्तर- मंदबुद्धि बालक


प्रश्न- मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है
उत्तर- वुट्ज़ को


प्रश्न- बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, वह है
उत्तर- सकारात्मक प्रे‍रणा


प्रश्न- वर्तमान में मनोविज्ञान को क्या माना जाता है?
उत्तर- व्यवहार का विज्ञान


प्रश्न- बालकों में प्रयास की इच्छा जीवित रखिए। यह किसका कथन है?
उत्तर- जेम्स का.

  
प्रश्न- अपराधी प्रवृत्ति वाले बालक के लिए उपयुक्त विधि कौन-सी है?
उत्तर- उपचारात्मक विधि


प्रश्न- बाल मनोविज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है?
उत्तर- बालक के जन्म के पूर्व, गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक का


प्रश्न- पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए?
उत्तर- शिक्षा-व्यवस्था, परीक्षा-प्रणाली और समाज एवं परिवेश के अनुरूप


प्रश्न- शिक्षा ही राष्ट्रीय एकता का आधार है यह कथन किसका है?
उत्तर- जवाहरलाल नेहरू


प्रश्न- बालकों को वंशानुक्रम से प्राप्ती होती है
उत्तर  वांछनीय एवं अवांछनीय आदतें


प्रश्न- पर्यावरण का निर्माण हुआ है
उत्तर  परि + आवरण


प्रश्न- निम्न में कौनसा कारक किशोरावस्था  में बालक के विकास को प्रभावित करता है
उत्तर  खान-पान, वंशानुक्रम, नियमित दिनचर्या


प्रश्न-बालक की शक्ति का वह अंश जो किसी काम में नहीं आता है, वह खेलों के माध्यम से बाहर निकाल दिया जाता है।यह तथ्य  कौन-सा सिद्धान्त कहलाता है
उत्तर  अतिरिक्त शक्ति का सिद्धान्त


प्रश्न- निरंकुश राजतन्त्र में समाजीकरण की प्रक्रिया होगी
उत्तर  मन्द


प्रश्न- बालक के समाजीकरण में भूमिका होती है
उत्तर  परिवार की, विद्यालय की, परिवेश की






RELATED LINKS