Popular Post

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग-4

 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर






Q.  बुद्धि को सबसे पहले किसने परिभाषित किया ।
ANS – यूनान के दार्शनिकों ने



Q. शारीरिक विकास का क्षेत्र है।
ANSस्‍नायुमंडल


Q.  आधुनिक काल में सबसे पहले बुद्धि को किसने समझाया ।
ANS – अल्‍फ्रेड बिने ने (1904)


Q. विवेचना रहित विचार की अवस्‍था मानी गई है।
ANS– 4 से 7 वर्ष


Q.   ईर्ष्या् भावना कौन सी अवस्था में पैदा होती है।
ANS – बाल अवस्था में


Q. बुद्धि का त्रिक बिन्‍दु सिन्‍द्धान्‍त किसने दिया ।
ANSस्‍टर्न वर्ग ने


Q.  स्व: प्रेम ( अपनी वस्तुओ से प्रेम) की अवस्था कौन सी होती है।
ANS – शैशवावस्था


Q. जीनपियाजे के अनुसार बुद्धि क्‍या है।
ANS– बुद्धि वातावरण के साथ अनुकूलन करने की प्रक्रिया है।


Q.  सामाजिकता नापने कि विधि ( स्केल ) कौन सी है ।
ANS – सोसियोमेंट्री ( समाजमिति )


Q. अल्‍फ्रेड बिने के अनुसार बुद्धि के प्रकार बताईये ।
ANSअल्‍फ्रेड बिने के अनुसार बुद्धि चार शब्‍दों से मिलकर बनी है।
1. ज्ञान
2. अविष्‍कार
3. निर्देश
4. आलोचना


Q.  सोसियोमेंट्री स्केल का निर्माण किसने किया ।
ANS – डॉ. एडलर ने


Q.  टर्मन के अनुसार बुद्धि की क्‍या परिभाषा है।
ANSटर्मन के अनुसार बुद्धि अमूर्त विचारों के बारे में सोचने की योग्‍यता है।


Q.  डॉ. एडलर ने कितनी क्रियाओं के आधार पर सामाजिक परिपक्वता को नापा था।
ANS – 117 (जन्म से लेकर किशोर अवस्था तक)


Q. स्‍टर्न के अनुसार बुद्धि की क्‍या परिभाषा है।
ANSस्‍टर्न के अनुसार बुद्धि एक सामान्‍य योग्‍यता है। जिसके द्वरा व्‍यक्त्‍िा नई परिस्थितियों के साथ समायोजन करता है।


Q.  बालक मानव ध्वनी व अन्य ध्वनी में अन्तर करना कब सीख जाता है।
ANS – 1 माह में


Q. बकिन्घम के अनुसार बुद्धि की क्‍या परिभाषा है।
ANSबकिन्‍घम के अनुसार सीखने की शक्ति ही बुद्धि है।


Q.  अर्न्तामुखी व बर्हिमुखी मे से सामाजिक‍ विकास किसका अधिक होता है।
ANS – बर्हिमुखी का



No comments