Popular Post

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग-2

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 



Q. जीवन इतिहास विधि का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) गेस्टाल्ट
(B) वुडवर्थ
(C) टाइडमैन ने
(D) इनमे से कोई नहीं




Q. कक्षा का विद्यार्थी एक शिक्षक से मार खाने के उपरान्त सभी शिक्षकों से डरने लगता है, यह उदाहरण है ?
(A) संज्ञानात्मक विकास का
(B) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त का
(C) अनुबंधित सिद्धान्त का
(D) गेस्टाल्ट सिद्धान्त का




Q. बुद्धि, कार्य करने की एक विधि है। यह किसका कथन है?
(A) टाइडमैन
(B) वुडवर्थ
(C) ब्लूम
(D) इनमे से कोई नहीं




Q. अधिगम तक पहुँचाने के राजमार्ग को कहते हैं ?
(A) प्रवाहिता
(B) उद्दीपन
(C) संवेदना
(D) अभिप्रेरणा




Q. शिशु के मस्तिष्क का वजन कितना होता है।
(A) लगभग 300 ग्राम
(B) लगभग 450 ग्राम
(C) लगभग 100 ग्राम
(D) लगभग 350 ग्राम




Q. थॉर्नडाइक ने अधिगम के कितने गौण नियम बताए हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 6




Q. विकास प्राणी में प्रगतिशील परिवर्तन है जो निश्चित लक्ष्‍यों की ओर निरन्‍तर निर्देशित होता रहता है। यह कथन किसका है।
(A) स्फियरमेन
(B) ब्लूम
(C) इनमे से कोई नहीं
(D)  ड्रेवर




Q. पॉवलॉव के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि को उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया को कहते हैं-
(A) अव्यवक्त अनुक्रिया
(B) अदृश्य अनुक्रिया
(C) अनुबंधित अनुक्रिया
(D) अनानुबंधित अनुक्रिया




Q. विकास कभी न समाप्‍त होने वाली प्रक्रिया है। यह विचार किस सिद्धान्‍त से सम्‍बन्धित है।
(A) संज्ञानात्मक विकास का
(B) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त का
(C) अनुबंधित सिद्धान्त का
(D) निरन्‍तरता का सिद्धान्‍त




Q. बुद्धि का द्वि-तत्व सिद्धान्त किसने दिया?
      (A) विने
(B) थार्नडाइक
(C) स्पीयरमैन
(D) पावलोक




Q. मै कौन हूँ, मैं क्‍या हॅूं, आदि जैसी प्रबल भावनाऍ बालक के विकास की किस अवस्‍था की सूचक होती है।
(A) बाल्यावस्था
(B) उत्तर बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्‍था
(D) इनमे से कोई नहीं




(Q) शिक्षा की प्रक्रिया में प्रेरणा का महत्व है। इस बात को ध्यान में रखें तो अध्यापक को निम्न में से कौनसा कार्य नहीं करना चाहिए?
(A) इनामों का प्रलोभन देकर बालकों में प्रतिद्वंद्विता पैदा करना।
(B) शिक्षार्थी को सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना।
(C) कार्य के लक्ष्य को स्पष्ट करना।
(D) शिक्षार्थी को सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना।




Q.  शिक्षण की विभिन्‍न विधियों के प्रयोग के लिए कौन सी अवस्‍था सर्वाधिक उपयुक्‍त्‍ा है।
(A) बाल्‍यावस्‍था
(B) किशोरावस्था
(C) उत्तर बाल्यावस्था
(D) गर्भावस्था




Q. ब्लूम के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 2




Q. मानव विकास की किस अवस्‍था के बाद व्‍यक्ति परिपक्‍व हो जाता है।
(A) उत्तर बाल्यावस्था के बाद
(B) बाल्याव­­­स्था के बाद
(C) किशोरावस्‍था के बाद
(D) इनमे से कोई नहीं




Q. बालकों में किशोरावस्था का आरम्भ किस वर्ष माना जाता है?
(A) 18 वर्ष की आयु में
(B) 15 वर्ष की आयु में
(C) 08 वर्ष की आयु में
      (D) 12 वर्ष की आयु में



No comments